The Lallantop
Advertisement

"सितारे ज़मीन पर में मेरा किरदार बदतमीज़ और पॉलिटिकली इनकरेक्ट है"

Aamir Khan ने कहा कि Sitaare Zameen Par में उनका किरदार Taare Zameen Par वाले निकुंभ से बिल्कुल विपरीत होगा.

Advertisement
aamir khan role, sitaare zameen par
'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज़ हो सकती है.
pic
यमन
20 अप्रैल 2025 (Published: 08:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

09 अप्रैल से चीन में Macau Comedy Festival का आगाज़ हुआ था. Aamir Khan को इस फेस्टिवल के दौरान सम्मानित किया गया. बीते कुछ सालों में आमिर की फिल्में चीन में खासा पॉपुलर रही हैं. इस फेस्टिवल के दौरान आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म Sitaare Zameen Par के बारे में बात की. उन्होंने बताया,

'सितारे ज़मीन पर' लगभग तैयार है. ये 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल है. थीम के लिहाज़ से ये दस कदम आगे हैं. ये differently abled लोगों के बारे में है. ये फिल्म प्यार, दोस्ती और ज़िंदगी के बारे में है. 'तारे ज़मीन पर' ने आपको रुलाया था. ये फिल्म आपको हंसाएगी. ये कॉमेडी है लेकिन थीम वही है.

आमिर ने आगे अपने किरदार से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ में उनका किरदार बदतमीज़ किस्म का आदमी है. आमिर ने इस बारे में कहा,

'तारे ज़मीन पर' में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसीटिव इंसान था. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और ये उससे बिल्कुल विपरीत है. ये बदतमीज़ है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी को बेइज़्ज़त करता है. वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. वो एक ऐसा इंसान है जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीज़ों से जूझ रहा है.

वो कैसे बदलता है, ये कहानी उसी बारे में है. कैसे 10 लोग जिनमें से कुछ को डाउन सिन्ड्रोम है, कुछ को ऑटिज़म है, वो उसे बेहतर इंसान बनने के बारे में सिखाते हैं. ओरिजनल ये एक स्पैनिश फिल्म है और हमने उसका इंडियन वर्ज़न बनाया है.

बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’ को RS प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. ये स्पैनिश फिल्म The Campeones का हिन्दी रीमेक है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डी’सूज़ा भी अहम रोल में नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. इस रिलीज़ डेट की वजह से मेकर्स के पास दो हफ्ते की विंडो रहेगी जहां कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली. उस वजह से आमिर और उनकी टीम ने जून की इस तारीख को चुना है.       
   

 

वीडियो: जब आमिर को 'दंगल' ऑफर हुई, उन्हें लगा कि ये कोई चाल है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement