The Lallantop
Advertisement

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने की मांग क्यों?

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par Trailer को देखकर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. इसे Boycott करने की मांग क्यों हो रही है, आइए जानते हैं.

Advertisement
aamir khan sitaare zameen par trailer reaction
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
14 मई 2025 (Published: 11:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

13 मई की देर शाम Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par  का ट्रेलर आया. जिसमें आमिर खान बास्केटबॉल कोच बने हैं. ट्रेलर को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. कुछ को ये बहुत पसंद आया. तो कुछ लोगों का कहना है कि आमिर ने रीमेक के नाम पर 'कैम्पियोनेस' का सीन टू सीन कॉपी कर लिया. इसलिए फिल्म में नया कुछ बचा नहीं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रेलर आने के बाद से ही आमिर खान और उनकी नई फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. क्यों, आइए जानते हैं-

दरअसल, इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया. उधर, तुर्की ने अपना समर्थन पाकिस्तान को दिया है. वो भारत से पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान का साथ दे रहा है. कुछ साल पहले आमिर खान ने तुर्की देश की यात्रा की थी. जहां उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात भी की थी. अब लोगों के अंदर इसी बात का आक्रोश है, जिस वजह से वो आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का विरोध कर रहे हैं.

हम नीचे आपको कुछ ऐसे ही पोस्ट बताने जा रहे हैं जिसमें लोगों ने 'सितारे ज़मीन पर' को बायकॉट करने की मांग की है.

एक ने लिखा,

''आपको याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और वहां की फर्स्ट लेडी से मिले थे. अब आपको पता है कि आमिर की अगली फिल्म के साथ क्या किया जाना चाहिए.''

एक शख्स ने लिखा,

''हम बॉयकॉट तुर्की और बॉयकॉट अज़रबैजान को बढ़ावा दे रहे हैं. अब 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने का समय आ गया है. क्योंकि बॉलीवुड के पास तो इंडिया के लिए समय ही नहीं है. वो अपने पाकिस्तानी फैन्स को नाखुश नहीं करना चाहते. इन लोगों के लिए कोई सहानभुति नहीं है.''

एक बंदे ने लिखा,

''तुर्की के टूरिज़्म को बॉयकॉट करने के बाद अब वक्त है आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने का. क्योंकि उन्होंने तुर्की देश का भ्रमण किया था और वहां के प्रेसिडेंट और उनकी वाइफ से मुलाकात की थी. तुर्की ने अपना समर्थन पाकिस्तान को दिया है.''

ऐसा नहीं है कि लोग इसे बॉयकॉट ही कर रहे हैं. कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद भी आया है. उनका कहना है कि आमिर अपनी फिल्मों से जागरुकता फैला रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

'' 'तारे ज़मीन पर' फिल्म से पहले डिस्लैक्सिया के बारे में इंडिया में बहुत कम लोगों को पता था. मगर इस फिल्म के आने के बाद ये स्पॉटलाइट में आ गया. आमिर खान अपनी स्टार पावर का इस्तेमाल करके इन बीमारियों के बारे में जागरुकता फैला रहे हैं. ऐसा लग रहा है 'सितारे ज़मीन पर' भी जागरुकता फैलाने का उनका अगला कदम है.''

एक ने लिखा,

''ऐसे समय में, जब खुद को सुपरस्टार कहने वाले एक्टर ज़बरदस्ती का एक्शन कर रहे हैं, डांस कर रहे हैं, वल्गर कॉमेडी कर रहे हैं. वहां हमारे पास गेम चेंजर के रूप में आमिर खान हैं. वो एक ब्लॉकबस्टर डिज़र्व करते हैं.''

ख़ैर, आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 16 बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. आमिर का किरदार गुस्सैल है. चिड़चिड़ा है. मगर इंटलेक्चुअली डिसेबल्ड बच्चों को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग कैसे देता है, इस काम में उसके अंदर कितना बदलाव आता है ये तो फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा.  ये प्यारी, फील गुड फैमिली एंटरटेनर फिल्म लग रही है. जो गंभीर मसले पर बात करती है.

फिल्म में आमिर खान के साथ, जेनिलिया डिसूज़ा, गोपी कृष्णन, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है 'शुभ मंगल सावधान' वाले आर. एस. प्रसन्ना ने. ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: आमिर खान उन लोगों के साथ मायथोलॉजी फिल्म बनाएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement