The Lallantop
Advertisement

पैच एडम्स: Ep 13

सिनेसन्यासी के इस एपिसोड में सुनिए डायरेक्टर टॉम शेडयेक की 1998 में आयी फिल्म 'पैच एडम्स' के बारे में. जानिए क्यों इस फिल्म को आलोचकों द्वारा अपने समय की सबसे ख़राब फिल्म भी कहा गया. सुनिए गजेंद्र सिंह भाटी से इस फिल्म की बेहतरीन कहानी के बारे में और जानिए किए ये फिल्म आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है. एपिसोड के अंत में गजेंद्र बात कर रहे हैं ययाति की कहानी और 2007 में आई रॉब रेनेर की फिल्म दी बकेट लिस्ट की.

Advertisement
24 मार्च 2023
Updated: 24 मार्च 2023 17:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिने संन्यासी के इस एपिसोड में सुनें 1998 में आई एक अनोखी अमेरिकी फ़िल्म की बात. वह फ़िल्म, जो न होती तो 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' न होती, राजकुमार हीरानी कामयाब न होते. गजेंद्र सिंह भाटी कर रहे हैं बात उस फ़िल्म की जो अपने वक्त में आलोचकों के निशाने पर रही, जिसे सबसे खराब फ़िल्म भी कहा गया लेकिन जो एक दुर्लभ फ़िल्म रही है. बात 'पैच एडम्स' की.

जानें डायरेक्टर टॉम शेडयेक कृत इस कॉमेडी के बारे में जो जिंदगी जीने के सबक देती है. इसे देखकर जब आप उठते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा से भर चुके होते हैं.

सिने संन्यासी के इस पॉडकास्ट में जानें कहानी एक ऐसे आदमी की जो मरने जा रहा होता है लेकिन फिर ऐसा कायापलट होता है कि मरणासन्न लोगों को हंसा देता है. सुनिए एपिसोड के अंत में गजेंद्र सिंह भाटी से सुनें ययाति की कहानी और पूरा मर्म सिर्फ LT Baaja पर.

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement