2 अप्रैल 2020 (Updated: 2 अप्रैल 2020, 11:15 AM IST)
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
हमारी सेवा करते अजय देवगन को 26 साल हो गए हैं. नवंबर 1991 के आखिरी वीकेंड में फिल्म 'फूल और कांटे' से उन्होंने बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अपने एक्शन, एक साइड लटके सिर, हेयरस्टाइल, अनेक रंग-रूप की बाइक्स, लाल दहकती आंखों, गंभीर डायलॉगों के अलावा या शायद उससे भी ज्यादा जिस चीज से अजय ने दर्शकों को एंटरटेन किया है वो हैं उनकी फिल्मों के गाने. खासकर उन दर्शकों को दीवाना किया जो अजय के डेब्यू के समय बच्चे या टीनएजर थे. आज वो 2016 में हॉलीवुड फिल्मों, नेटफ्लिक्स और नई बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. लेकिन इन गानों को सुन वे फिर से जीवन के उन मोड़ों में लौट जाएंगे जहां तर्क नहीं चलता. इन गानों के आगे वो सब दर्शक ताउम्र बंधे भूत की तरह ही रहेंगे. वो गाने जो सड़कों पर ट्रक ड्राइवरों की न जाने कितने सौ रातों के हमसफर हैं. जो उन्हें मीलों जगाए रखते हैं. उनके कठोर काम को जरा आसान बनाते हैं. गाने जो टैंपो, ऑटो वालों के मनोरंजन का पहला जरिया हैं. एफएम रेडियो वालों का अब म्यूजिक सूचियों पर कब्जा है लेकिन ऐसी सूची वहां भी नहीं होगी.
एंजॉय करें.
अजय देवगन के आपके ज्यादातर फेवरेट गाने यहां हैं, जो छूट गया हो वो खुद ही सुझाते चलें. बीत गए दौर को जीते चलें.