Advertisement
2024 विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
Advertisement
2024 विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
इस साल देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2024) होने हैं. इनमें से कुछ तो लोक सभा (Lok Sabha Elections 2024) चुनावों के साथ रहे हैं. और बाकी लोक सभा चुनावों के बाद होंगे.
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां पर लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड ऐसे राज्य हैं, जहां पर लोक सभा चुनावों के बाद विधान सभा चुनाव होने हैं.
आंध्र प्रदेश में 175 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. जहां 13 मई को वोट डाले जाएंगे. और 4 जून को काउंटिंग होगी. इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. यहां 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. और 2 जून को काउंटिंग होगी.
वहीं, ओडिशा में 147 सीटों के लिए चार फेज में वोट डाले जाएंगे. काउंटिंग 4 जून को होगी. सिक्किम में 32 विधानसभा सीटों के लिए19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. और काउंटिंग 2 जून को होगी. इसके अलावा इसी साल जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की, “वो दिन दूर नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव होंगे.”