दी लल्लनटॉप टीम हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को कवर करने के लिए पहुंची है. अभिनवपांडे और हनी गुप्ता ने हरियाणा के सिरसा में पहुंचे हैं. लल्लनटॉप की टीम किन्नूके बगीचे में पहुंची है. जो इजरायल के लोगों की बहुत पसंद हैं. इजरायल इस फल को खूबइम्पोर्ट करती है. इन किसानों से बातचीत करके जाना कि किन्नू के बगीचे को तैयारकरने में कितनी लागत आती है. कितनी कमाई होती है. साथ ही जाना कि किन दिक्कतों कासामना करना पड़ता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.