2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले 'दी लल्लनटॉप' जानने निकला UP काहाल. "क्या हाल है UP" की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरूकराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीमपहुंची मेरठ. यहां के हस्तिनापुर विधानसभा के छोटा मवाना गांव में एक समय पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव प्रचार के लाए थे. गांव के बुर्जुर्गों नेयोगी सरकार के कामकाज को लेकर अपनी राय रखी, साथ ही सरकार से कई मांगे भी कीं. यहांलोग यूपी के चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो.