2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP काहाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरूकराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीमपहुंची हस्तिनापुर. यहां के खजूरी गांव में लोगों से बात की. एक युवक भी मिला,जिसने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेशयादव के बारे में कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे लोग अपनी हंसी नहीं रोकपाए. देखिए वीडियो.