लल्लनटॉप टीम मध्य प्रदेश चुनाव 2023 को कवर करने के लिए मध्य प्रदेश में है. हमनेदमोह जिले का दौरा किया जो बुंदेलखण्ड बेल्ट के अंतर्गत आता है. हमारी मुलाकात कुछकिसानों से हुई जो थेरी के खेतों में धनिया और पालक काट रहे थे. हमने उनसे बातचीतकी और यह समझने की कोशिश की कि खेती में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ताहै क्योंकि यह क्षेत्र जल संकट के लिए जाना जाता है. पूरी बातचीत के लिए देखेंवीडियो.