27 फरवरी को होने वाले चुनावों को कवर करने के लिए लल्लनटॉप की टीम नागालैंडपहुंची. सौरभ द्विवेदी ने वहां रहने वाले छात्रों के साथ बात की. भारत के उत्तरीभाग का दौरा करने वाले कई छात्र अपने सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बतातेहैं. एक लड़की दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार जाते समय अपने साथ हुई घटना के बारे मेंबताती है, हम इस वीडियो में इसके बारे में बात करेंगे. देखिए वीडियो.