लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा महाराष्ट्र चुनाव कवर करने राज्य में पहुंच चुकी है.लल्लनटॉप के सोनल और अमितेश इस चुनाव यात्रा के दौरान पहुंचे अमरावती. इस दौरानउनकी बातचीत हुई अमरावती में पड़ने वाली Badnera विधानसभा से प्रत्याशी और भाजपानेता नवनीत रवि राणा के पति रवि राणा से. इस इंटरव्यू में रवि राणा ने बताया किअमित शाह से मीटिंग में क्या बात हुई थी? और Bacchu Kadu और नवनीत राणा के बीच क्याविवाद है? पूरा इंटरव्यू देखने के लिए देखें चुनाव यात्रा का ये वीडियो.