राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी लोगों को 11 दिसंबर काइंतजार है. और हो भी क्यों न. जिस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, 11दिसंबर को उसके नतीजे आ रहे हैं. अलग-अलग सर्वे कंपनियों ने तीनों राज्यों काअपना-अपना एग्जिट पोल जारी किया है. फिलहाल बात मध्यप्रदेश की, जहां 230 सीटों केलिए 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टीके पास कम से कम 116 विधायक होने चााहिए. देखते हैं कि किस एग्जिट पोल ने किसपार्टी को कितनी सीटें दी हैं-