विकास बहुत हुआ. ऐसे दावे एमपी में पानी मांगते दिखते हैं. खासकर तब जब हम शहर सेकुछ दूर पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश के अमरकंटक से करीब 8 किलोमीटर दूर घाटी के एकगांव में हम गए.गांव का नाम है दमगढ़. न सड़क पहुंची. न बिजली और पानी नर्मदा नदीसे भरकर लाना पड़ता है. यकीन न हो तो ये रिपोर्ट देख लें.