लल्लनटॉप की टीम चेतक मध्यप्रदेश के सागर में आकाश चौरसिया नाम के एक किसान सेमिली. युवा आकाश सागर के ही रहने वाले हैं. मल्टीलेयर फार्मिंग करने वाले, केंचुएको गाने सुनाने वाले आकाश देश के युवाओं और किसानों के लिए एक मिसाल हैं. इस तरह कीखेती करने के लिए उन्हें 15 लाख तक का मुनाफा हो जाता है.