लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा इंदौर में जनता के बीच पहुंची. इंदौर में बातचीत केदौरान हमें एक बाबा मिले जो बीजेपी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार केदौरान की कई उपलब्धियों पर बात की. लेकिन इस बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसी बातें कीजो कांग्रेस के नेताओं को ज़रूर सुननी चाहिए. इसी बीच इनकी बातें पीएम मोदी के लिएभी नोट करने लायक जो उन्हें अगला चुनाव आराम से जितवा सकता है.