लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: बीच इंटरव्यू में किस बात पर भावुक हो गईं बीमा भारती?
लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंची है. यहां लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती का इंटरव्यू किया है. इस इंटरव्यू में बीमा भारती ने बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण, पति और बेटे की गिरफ्तारी, पप्पू यादव और लालू यादव की मुलाकात, और जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने की इनसाइड स्टोरी पर विस्तार से बात की है.