लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा केरल पहुंची है. केरल में लल्लनटॉप की सोनल ने त्रिशूर के इलाके में स्ट्रीट प्ले कर रहे लेफ्ट के कार्यकर्ताओं से बात की है. इस बातचीतके दौरान एक नौजवान आकर लेफ्ट सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करता है,जिसके बाद लेफ्ट समर्थकों और उस युवा में तीखी बहस हो जाती है. इस पूरी बातचीत कोसुनने के लिए वीडियो देखें.