द लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार में जारी है. इस चुनावी दौरे में, लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने पटना के ऑटो चालक अमित कुमार से बात की. अमित ऑटो चलानेके साथ-साथ स्टेज शो भी करते हैं. इस बातचीत में अमित ने तेजस्वी यादव, लालू प्रसादयादव, तेज प्रताप यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर अपने विचार साझाकिए. साथ ही उन्होंने अपनी कम हाइट की वजह से सामने आने वाली दिक्कतों और लोगों कीबातों पर जो कहा, वो दिल जीत लेगा. बिहार की राजनीति और नेताओं के बारे मेंउन्होंने क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखें.