लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा महाराष्ट्र में है. इस यात्रा के क्रम में लल्लनटॉप केसोनल और अमितेश राज्य के यवतमाल जिले में पहुंचे जो विदर्भ में पड़ता है. यहां उनकीमुलाक़ात हुई एक ऐसी महिला से जो 2008 में वायरल हुई थीं. उस समय कांग्रेस नेताराहुल गांधी उनके घर पहुंचे थे. फिर 2023 में अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधीने उनकी कोई मदद नहीं की बल्कि पीएम मोदी ने कलावती को घर, बिजली और गैस दिया. क्याबताया कलावती ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.