झारखंड विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए रांची पहुंची.वहां एक गांव है सुगनु. वहां के लोगों से बात की. उनकी समस्याएं जानीं. उनकी बातेंआपको सुनकर हैरानी होगी. लोगों का कहना है कि ये गांव उनके लिए एक पिंजड़ा है,जिसमें वो कैद हैं. कहीं जाना हो तो उन्हें मिलिट्री एरिया से होकर गुजरना पड़ताहै. और वहां से भी जाना आसान नहीं होता है. कई मुश्किल होती है. पहचान पत्र नहींहै, तो नहीं जा सकते.