झारखंड के चुनाव परिणाम आ चुके हैं बहुत सारी बहसें हो रही हैं. टीवी चैनलों परझारखंड की राजनीति पर चर्चा चल रही है. अब झारखंड की राजनीति की बात हो और बाबूलालमरांडी की बात न हो, ऐसा संभव नहीं है. मरांडी, यानी झारखंड का पहला मुख्यमंत्री,मरांडी यानी संघी राजनीति का वो नेता जिसने संघ से गुस्से में पीछा छुड़ा लिया.देखिए वीडियो.