लल्लनटॉप की टीम चुनावी कवरेज के चलते बिहार में है. बिहार में बाहुबली नेता राजेशरंजन ने हमसे बात की. राजेश रंजन को पप्पू यादव के नाम से भी जाना जाता है. बातचीतके दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर के बारे में बताया. उन्होंने खुद पर लगने वालेआरोपों का भी जवाब दिया. वीडियो में देखिए ये इंटरव्यू.