हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पानीपत पहुंची. ये जगहहैंडलूम के लिए काफी फेमस है. उन महिलाओं से बात की, जो मैट और कुशन कवर बना रहीहै. उसकी कढ़ाई-बुनाई कर रही हैं. रात-रात काम करने के बाद उनकी आमदनी कितनी हो रहीहै, जब आप ये बात सुनेंगे, तो कान खड़े हो जाएंगे. देखिए ये वीडियो.