हरियाणा का रोहतक. कांग्रेस के मौजूदा सांसद दीपेंदर हुड्डा की मैदान में हैं. पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे. बीजेपी के अरविंद शर्मा से मुकाबला. यहां हमें मिले ITI महम में पढ़ने वाले कुछ लड़के. ये लड़के रोहतक, हिसार, जींद से आते हैं. हमने पूछा इनके लिए क्या वो मुद्दे हैं जो इस चुनाव उनके लिए महत्व रखते हैं.