लल्लनटॉप के सिद्धांत और विजय दिल्ली विधानसभा चुनाव को कवर करने के लिए ग्राउंड परमौजूद हैं. इस कवरेज का उद्देश्य आपको राष्ट्रीय राजधानी के हर कोने को हर संभव कोणसे दिखाना है. मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है? क्या सत्ता में AAP होगी? या भाजपा?या नतीजों के बाद कोई नया गठबंधन बनेगा? इसी क्रम मे लल्लनटॉप पहुंचा दिल्ली दंगोंके बाद से चर्चा में रहने वाले ताहिर हुसैन के मोहल्ले में. क्या बताया वहां केलोगों ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.