दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.नतीजों में आप 62, जबकि बीजेपी 8 सीटों पर जीती. कांग्रेस की पार्टी इन चुनावों मेंखाता खोलने में भी नाकामयाब रही. लेकिन दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों ने इस बार भीदिखा दिया कि इन सीटों पर जिस पार्टी का उम्मीदवार जीतता है, दिल्ली में सत्ता उसीको मिलती है. दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. 70 में से 12 सीटें आरक्षितहैं. 1993 से 2020 तक इन आरक्षित सीटों के वोटर्स ने जिस पार्टी को सबसे ज्यादासीटें दीं, वो ही दिल्ली के सिंहासन तक पहुंच सका.