बिहार में चुनाव का माहौल तो गर्म है ही. ऐसे में बिहार चुनाव यात्रा में लल्लनटॉपकी टीम पहुंची हुई है बिहार के सिवान जिले में. इस बार यात्रा करेंगे सिवान जिले कीमहाराजगंज असेंबली सीट का. जहां पलायन का ऐसा मॉडल है जो आपने शायद ही देखा होगा.हर घर में आपको कम से कम एक आदमी ज़रूर मिलेगा जो बिहार से ही बाहर नहीं बल्कि देशके बाहर जाकर कमाता है. ये सिवान जिले में स्थित खानपुर गांव की कहानी है. संदीपकुमार सिन्हा की इस रिपोर्ट में सुनिए यहां के लोगों की क्या मांगे हैं? इनका जीवनसरकार कैसे आसान बना सकती है.