लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के सारण जिले में पहुंची है. इस बार बात छपरा विधानसभा सीट की. वही सीट जहां से फेमस भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव आगामी बिहार चुनावलड़ रहे हैं. बता दें, खेसारी यादव राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की ओरसे खेसारी के सामने होंगी छोटी कुमारी. इस रस्साकशी में किसकी जीत होगी? यहां केलोगों का क्या कहना है? लोगों को खेसारी के गाने तो पसंद हैं लेकिन क्या खेसारी कोएक नेता के तौर पर मान्यता दे रहे हैं? संदीप कुमार सिन्हा की इस रिपोर्ट में इन्हीसवालों के जवाब तलाशे गए हैं. देखिए लल्लनटॉप की ये डिटेल्ड रिपोर्ट.