2025 का बिहार चुनाव गरमा रहा है. लल्लनटॉप की टीम दरभंगा जिले की जाले विधान सभाक्षेत्र पहुंची है. यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. उनसे चुनाव का माहौल समझनेकी कोशिश की. नौकरी, शिक्षा, जाति, नेतृत्व पर बिहार के मतदाता खुलकर अपनी बात कहरहे हैं. यहां महात्मा गांधी और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर तीखी बहसछिड़ गई. बिहार के लोगों की बेबाक राय जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.