द लल्लनटॉप की टीम बिहार चुनाव 2025 को निरंतर ग्राउंड से कवर कर रही है. इसीसिलसिले में लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे. इसएपिसोड में, सौरभ मुज़फ़्फ़रपुर के प्रसिद्ध बाज़ार का जायज़ा लेते हैं, जहां लहठीचूड़ियां बिकती हैं—एक स्थानीय विशेषता जो शहर की अनूठी संस्कृति और शिल्प कौशल कोदर्शाती है. रिपोर्ट में आपको इसका पूरा ब्यौरा मिलेगा.