'सत्ता की सवारी' के इस एपिसोड में लल्लनटॉप की टीम पहुंची है भोजपुर. भोजपुर काबड़हरा ब्लॉक बाढ़ के पानी से भरा पड़ा है. यहां अगर हो तो केवल नाव से ही जा सकतेहैं. चुनौतियां अपार हैं. यहां रह रहीं महिला टीचर्स ने कैमरे पर बताया कि उन्हेंस्कूल तक जाने के लिए किन दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया बिहारजैसे प्रदेश में टीचर की जॉब इतनी मुश्किल क्यों है? सरकार की उनसे क्या उम्मीदेंहैं? लल्लनटॉप के संदीप और राशिद ने इस ब्लॉक में टीचर्स से ये समझा कि आगामीविधानसभा चुनावों में हवा का रुख किस ओर है. क्या बातों हुईं महिला टीचर्स ने,जानने के लिए देखें सत्ता की सवारी का ये एपिसोड.