वायरल भूपेंद्र जोगी का नया इंटरव्यू, इस बार जो बोला है उसका पक्का मीम बनेगा
भूपेंद्र जोगी वाला वीडियो आज से पांच साल पहले यानी 2018 का है. उस वक्त भी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे. लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा के दौरान भोपाल में हमें भूपेंद्र जोगी मिले थे. इस बार फिर विकास पहुंचे हैं भोपाल. यहां विकास को फिर से भूपेंद्र जोगी मिले.