अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रमेश बिंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भयानक गांधी विरोध है. मार धाड़ ऐक्शन से भरपूर. अब तहलका इसलिए मच रहा है कि कुछ दिन पहले तक रमेश बिंद थे बहुजन समाज पार्टी में. अब आ गए हैं भाजपा में. भदोही से लोकसभा प्रत्याशी बना दिए गए. वैसे तो भदोही बिंद बहुल क्षेत्र है. लेकिन ब्राह्मणों का वोट भी तो चाहिए ना. और जो वीडियो सामने आया है वो देखकर तो ब्राह्मण लोग बिंद साहब को देखते ही दौड़ा लेंगे. रमेश बिंद मझवां विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं. क्या है ये पूरा मसला? देखिए इस वीडियो में.