The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • will shankersinh vaghela join congress, mahendrasinh vaghela fight on congress ticket gujarat election

कांग्रेस में दोबारा शामिल होने वाले हैं? सवाल पर क्या बोले शंकर सिंह वाघेला

पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला ने लल्लनटॉप को बेटे के कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह भी बता दी

Advertisement
shankarsinh vaghela congress join
शंकर सिंह वाघेला के बेटे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं
pic
अभय शर्मा
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 01:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में चुनाव (Gujarat Elections) होने वाले हैं. एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है. दी लल्लनटॉप की भी टीमें ग्राउंड पर हैं. गुजरात की जनता के मुद्दे खंगाल रही हैं. और इसी सिलसिले में वापस आ चुका है ‘जमघट'. लल्लनटॉप का सियासी मंच. जहां हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी सत्ता के दावेदारों से जनता के हिस्से के सवाल पूछते हैं. इस क्रम में सौरभ द्विवेदी ने बात की गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला (Shankersinh Vaghela) से.

कांग्रेस पार्टी ने गुजरात की बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को टिकट दिया है. वाघेला खुद भी कई जगह लोगों से कांग्रेस को वोट देने की बात कहते देखे गए हैं. ऐसे में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वे जल्द ही दोबारा कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया शंकर सिंह वाघेला ने कहा,

'देखिए, मैंने भी ये बात मीडिया के माध्यम से ही जानी. मुझे पता लगा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात आने वाले हैं और मैं उनकी उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं. मेरे को किसी ने नहीं बताया और ना ही मैंने किसी को ऐसा बोला. ये केवल मीडिया का गढ़ा हुआ है. ये कल्पना के आलावा और कुछ नहीं है. इसमें बिलकुल सच्चाई नहीं है. कोई हम से तो पूछे कम से कम कि क्या ये बात सही है. मैं आपको बताता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.'

फिर बेटे को क्यों कांग्रेस ज्वाइन करवा दी?

शंकर सिंह वाघेला से एक सवाल ये भी पूछा गया कि जब उन्हें कांग्रेस में नहीं जाना है तो उन्होंने अपने बेटे महेंद्र सिंह को क्यों कांग्रेस ज्वाइन करवा दी?

इस पर वाघेला बोले,

'मेरे बेटे महेंद्र सिंह के पीछे आम आदमी पार्टी और बीजेपी वाले पड़े हुए थे. वो कह रहे थे कि आप कहीं से भी हमसे टिकट ले लो. मैंने महेंद्र से कहा कि अगर आप बीजेपी में जाओगे तो मैं कांग्रेस के समर्थन में और एंटी बीजेपी प्रचार नहीं कर पाऊंगा. बीजेपी से चुनाव लड़ने पर मैं आपका भी प्रचार नहीं करूंगा क्योंकि मैं 100 प्रतिशत एंटी बीजेपी हूं. इसलिए मैंने कांग्रेस से कहा कि वो महेंद्र को कांग्रेस का टिकट दे और अगर टिकट ना भी दे, तो कम से कम उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करवाएं.'

शंकर सिंह वाघेला के मुताबिक कांग्रेस नेताओं से ऐसी बातचीत होने के बाद ही उनके बेटे ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.

वीडियो देखें: गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला ने PM मोदी और कांग्रेस में शामिल होने पर क्या कहा?

Advertisement