The Lallantop
Advertisement

Karnataka Poll of Polls 2023: स्पष्ट बहुमत किसी को नहीं, कुछ भी खेल हो सकता है

सबसे खुश होगी JD(S), जिसका किंगमेकर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

Advertisement
Karnataka Election Exit Poll 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.
pic
सुरभि गुप्ता
10 मई 2023 (Updated: 10 मई 2023, 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद देशभर की निगाहें अब नतीजों पर टिकी हुई हैं. 10 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. फिलहाल वोटिंग के बाद अलग-अलग मीडिया हाउस की ओर से कराए गए एग्जिट पोल्स जारी किए जा रहे हैं. अब तक 7 एग्जिट पोल सामने आए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. वहीं JD(S) फिर से किंगमेकर बनती दिख रही है.

224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा में किसी पार्टी को बहुमत के लिए कम से कम 113 सीटें जीतने की जरूरत है. लेकिन अब तक जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. 

कर्नाटक एग्जिट पोल 2023

ABP न्यूज- C वोटर के सर्वे में BJP को 83-95 सीटें, कांग्रेस को 100-112 सीटें और JD(S) को 21-29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

न्यूज नेशन-CGS के मुताबिक कर्नाटक में BJP को 114 सीटें, कांग्रेस को 86 सीटें और JD(S) को 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

रिपब्लिक टीवी-P MARQ के मुताबिक कर्नाटक में BJP को 85-100 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को 94-108 सीटें और JD(S) को 24-32 सीटें मिलने का अनुमान है.

सुवर्णा न्यूज-जन की बात ने BJP के लिए 94-117 सीटें, कांग्रेस के लिए 91-106 सीटें और JD(S) को 14-24 सीटें  मिलते दिखाई गई हैं.

TV9 भारतवर्ष-Polstrat ने BJP को 88-98 सीटें, कांग्रेस को 99-109 सीटें और JD(S) को 21-26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

Zee न्यूज-Matrize के सर्वे में BJP को 79-94 सीटें, कांग्रेस को 103-118 सीटें और JD(S) को 25-33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

टाइम्स नाउ-ETG के सर्वे में BJP को 85 सीटें, कांग्रेस को 113 और JD(S) को 23 सीटें मिलने का अनुमान है.

कर्नाटक में अभी BJP की सरकार है. यहां सत्ताधारी BJP हर 5 साल में सत्ता बदलने वाले 38 साल पुराने ट्रेंड को तोड़ना चाहती है. वहीं कांग्रेस इस बार BJP को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही है. JD(S) को उम्मीद है कि 2018 की तरह एक बार फिर पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है.

कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. BJP को  104 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 78 और जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई थीं. 

ये भी पढ़ें- पांच साल... दो सरकारें...चार मुख्यमंत्री, कर्नाटक की पांच साल की राजनीति का लेखा जोखा

वीडियो: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ओवैसी किस नेता का नाम ले सोनिया गांधी पर भड़क गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement