पेट खराब वाले गोगो मंडल का गोपालपुर में चुनाव भी 'खराब' हो गया
Gopalpur Vidhan Sabha Election Result 2025 : गोपाल मंडल या तथाकथित गोगो मंडल को बतौर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लड़ना पड़ा. वहीं, इस सीट पर महागठबंधन की ओर से वीआईपी के प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव (Dablu Yadav) मैदान में थे. ये उम्मीद जताई जा रही थी कि मंडल-मंडल की लड़ाई में इस बार घमासान देखने को मिलेगा. लेकिन, कहानी बिल्कुल एकतरफा ही नज़र आई.

इंटरनेट पर ‘गोगो मंडल’ के नाम से प्रसिद्ध गोपाल मंडल एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे थे. भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट (Gopalpur Vidhan Sabha Election Result 2025) से. जहां से वो पिछली 4 बार से जदयू के टिकट पर जीत रहे थे. हालांकि, इस बार जदयू ने उन्हें टिकट नहीं देकर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल (Bulo Mandal) को अपना उम्मीदवार बनाया था.
इसी कारण नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल या तथाकथित गोगो मंडल को बतौर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लड़ना पड़ा. वहीं, इस सीट पर महागठबंधन की ओर से वीआईपी के प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव (Dablu Yadav) मैदान में थे. ये उम्मीद जताई जा रही थी कि मंडल-मंडल की लड़ाई में इस बार घमासान देखने को मिलेगा. लेकिन, कहानी बिल्कुल एकतरफा ही नज़र आई.
गोपालपुर सीट पर क्या रहा चुुुुनाव परिणाम?जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बुलो मंडल ने यहां बाजी मार ली. गोपालपुर विधानसभा सीट पर 2005 से ही जदयू का कब्जा रहा है. इस बार भी कहानी नहीं बदली. जदयू के बुलो मंडल ने यहां 58,135 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1,08,630 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर वीआईपी के डब्लू यादव रहे, जिन्हें 50,495 वोट पड़े. हालांकि, सबकी नज़रें गोपाल मंडल पर ही थीं, जो इस बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लड़े थे. गो-गो मंडल को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा. वो 12686 वोटों के साथ तीसरे नंबर रहे. ये वही गोपाल मंडल हैं, जिन्होंने ट्रेन में ऐसा कारनामा किया था कि ये रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर जो कुछ बताया था, वो हम लिख नहीं सकते. आप खुद इस वीडियो में सुन लीजिए.
ये भी पढ़ें : Bihar Election Results 2025 Live: रिकॉर्ड जीत के साथ बिहार में NDA सरकार, महागठबंधन 32 पर सिमटा, कांग्रेस सिर्फ 4 सीट पर आगे
वहीं, जनसुराज से यहां मंकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह मैदान में थे. उन्हें महज 4701 वोट मिले. उनसे ज्यादा वोट तो नोटा को पड़ गए. कुल 4782 वोट पड़े. मायावती की पार्टी बसपा (BSP) ने भी यहां अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकि, बसपा के टिकट पर यहां चुनाव लड़ने वाले सुमन कुमार को महज 1171 वोट ही मिले.
टिकट कटा तो नीतीश के घर धरना देने पहुंच गए थे गोपालगोगो मंडल अक्सर अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इस बार जदयू ने उनका टिकट काट कर बुलो मंडल को गोपालपुर से उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद गोपाल मंडल बागी तेवर में नज़र आए. वो नीतीश कुमार के घर के सामने भी धरना देने पहुंचे थे. लेकिन, जब उनकी एक न सुनी गई तब उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया.
पर्चा भरने के बाद वह समर्थकों को संबोधित करते हुए फूट-फूट कर रोने भी लगे थे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. क्योंकि अगले ही क्षण उन्होंने भीड़ से यह नारा भी लगवा दिया था- ‘प्रेम से बोलो नीतीश कुमार की जय.’
वीडियो: JDU MLA Gopal Mandal की बेशर्मी वाली होली का वीडियो वायरल


