चुनावी कवरेज के दौरान हमने हिमाचल जिले का दौरा किया और प्रसिद्ध हिमाचली धामखाया. हिमाचली धाम एक ऐसा भोजन है जो शादी और अन्य सामाजिक कार्यों के दौरान तैयारकिया जाता है. इसमें 4-5 तरह की दाल और करी होती है जिसे चावल के साथ परोसा जाताहै. सोनल ने सारे व्यंजन चखे और इसे बनाने वाले रसोइए से बात की. उन्होंने बताया किइसे कैसे बनाया जाता है. यदि आप हिमाचल जाते हैं तो इस प्रसिद्ध हिमाचली डिश कोजरूर खाइए. देखिए वीडियो.