The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Tejashwi yadav meeting with rjd leaders in patna over bihar election

तेजस्वी ने अचानक बुलाई विधायक दल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर क्या फैसले लिए?

Tejashwi Yadav ने बैठक में विधायकों को संदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क करते रहें और जनता को विश्वास दिलाएं की RJD ही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकती है.

Advertisement
tejashwi yadav rjd bihar vidhansabha chunav
तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
4 सितंबर 2025 (Published: 10:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजधानी पटना में 3 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल ने अपने विधायक दल की बैठक आयोजित की. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 2 पोलो रोड स्थिति आवास पर हुई. बैठक में सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने महागठबंधन के भविष्य, सीट बंटवारे और जनता के बीच पार्टी की पकड़ को लेकर चर्चा की.

तेजस्वी यादव ने बैठक की शुरुआत में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ राजनीतिक सत्ता बदलने का अवसर नहीं है, बल्कि बिहार की दिशा तय करने का अवसर है. उन्होंने विधायकों को साफ-साफ बताया कि इस बार पार्टी को और ज्यादा आक्रामक और संगठित होकर जनता के बीच उतरना होगा.

सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

इस बैठक में सीट बंटवारे के मसले पर भी चर्चा हुई. पार्टी ने अपने स्तर पर विधायकों की प्रोफाइल का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. किस सीट पर वर्तमान विधायक मजबूत स्थिति में हैं, किस जगह चेहरा बदलने की गुंजाइश है और किन नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. इन सभी पहलुओं पर बात हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ये संकेत भी दिया कि इस बार टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के मूड को प्राथमिकता दी जाएगी.

विधायकों को क्षेत्र में एक्टिव रहने के निर्देश

तेजस्वी यादव ने बैठक में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने का निर्देश दिया. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क करते रहें और जनता को विश्वास दिलाएं की आरजेडी ही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकती है.

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव पर अमित शाह के घर बड़ी बैठक, दो नई कमेटी बनेंगी, सीट शेयरिंग पर क्या हुआ?

विधायकों से फीडबैक भी लिया

इस बैठक में विधायकों से उनके-उनके क्षेत्रों को लेकर फीडबैक लिया गया. किस इलाके में पार्टी मजबूत स्थिति में हैं. कहां सुधार की जरूरत है और किन मु्द्दों पर जनता सबसे ज्यादा नाराज है. इन मुद्दों पर विधायकों की राय ली गई. बैठक में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की हालिया वोटर अधिकार यात्रा का भी जिक्र किया. 

उन्होंने विधायकों से पूछा कि यात्रा के दौरान जनता का क्या रिएक्शन रहा और किन मुद्दों पर जनता सबसे ज्यादा मुखर रही. इस दौरान कई विधायकों ने बताया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता की नाराजगी साफ तौर पर दिख रही है. 

वीडियो: पीएम मोदी का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला, मां का जिक्र कर बिहार के लोगों से क्या कहा?

Advertisement