बिहार चुनाव जीत रहे नीतीश कुमार ने जिस कैंडिडेट को वोट दिया, वो जीता या हारा?
Simri Bakhtiarpur Results 2025: LJP के Sanjay Kumar Singh ने जीत दर्ज की है. उन्होंने RJD के Yusuf Salahuddin को हरा दिया है.

बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर एनडीए को जीत मिल चुकी है. LJP (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने आरजेडी के यूसुफ सलाहउद्दीन को हरा दिया है. वहीं, जनसुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार यादव दोनों उम्मीदवारों से बहुत पीछे छूट गए हैं. गौरतलब है कि बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन्मभूमि है. वे यहां के वोटर भी हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, संजय कुमार को एक लाख 9699 वोट मिले हैं. वहीं, यूसुफ को एक लाख 1769 वोट हासिल हुए. यानी वोटों का अंतर 7930 रहा.
बताते चलें, पिछले चुनाव में यहां से वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ा था. तब वो हार गए थे. उनकी हार का कारण LJP के संजय कुमार सिंह को मिले वोटों को बताया गया था. तब RJD के यूसुफ सलाहउद्दीन को जीत मिली थी.
उससे पहले, 2019 में हुए उप-चुनाव में राजद के जफर इस्लाम को 71,441 वोट मिले थे. उन्होंने जदयू के डॉ. अरुण कुमार को 15,505 वोटों के अंतर से हराया था. अरुण कुमार को 55,935 वोट मिले थे. वहीं 2015 में जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते थे. उन्होंने तब लोजपा से चुनाव लड़े यूसुफ सलाहउद्दीन को 37,806 वोटों के अंतर से हराया था.
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्तरीय कस्बा है, जो आसपास के गांवों को बड़े बाजारों से जोड़ने का मुख्य केंद्र है. ये सहरसा जिले का दूसरा सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. मखाने की खेती यहां की पहचान बन चुकी है. यही वजह है कि मखाना खेती ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के नतीजों की कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की स्थापना 1951 में हुई थी. 1952 में पहली बार चुनाव हुए. हालांकि, पहले परिसीमन आयोग की सिफारिश पर ये सीट खत्म कर दी गई थी. लेकिन 1967 में दोबारा स्थापित हुई. और 1969 से यहां नियमित रूप से चुनाव हो रहे हैं. अब तक यहां 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2009 और 2019 के दो उपचुनाव भी शामिल हैं.
इस सीट पर कांग्रेस ने सबसे अधिक आठ बार जीत हासिल की है. JDU चार बार विजयी रहा है. जबकि RJD ने 2019 के उपचुनाव में पहली बार कब्जा जमाया और 2020 में भी अपनी पकड़ बरकरार रखी. इसके अलावा संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और जनता दल ने एक-एक बार जीत दर्ज की है.
वीडियो: बिहार चुनाव 2025: रुझानों में पिछड़े तेजस्वी तो कौन सा वीडियो वायरल हो गया, राघोपुर से क्या बोले थे?


