The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • shankersinh vaghela narendra modi friendship Gujarat election lallantop interview

नरेंद्र मोदी का रुख आपको लेकर नरम क्यों रहता है? शंकर सिंह वाघेला ने वजह बता दी

राजनीतिक विरोधी होने के बाद भी नरेंद्र मोदी से अच्छी दोस्ती का राज वाघेला ने लल्लनटॉप को बताया!

Advertisement
shankersinh vaghela narendra modi friendship
लल्लनटॉप के इंटरव्यू में शंकर सिंह वाघेला ने नरेंद्र मोदी को लेकर अपने अनुभव साझा किए | फोटो: आजतक/दी लल्लनटॉप
pic
अभय शर्मा
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 02:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में चुनाव (Gujarat Election 2022) प्रचार अपने चरम पर है. मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक सभी बड़े नेता रोज रैलियां कर रहे हैं. सियासी ताप के बीच दी लल्लनटॉप ने इंटरव्यू किया सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया शंकर सिंह वाघेला (Shankersinh vaghela) का. संपादक सौरभ द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव 2022 से लेकर बीते पांच दशक के उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े सवाल पूछे.

शंकर सिंह वाघेला से एक सवाल ये भी पूछा गया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के कट्टर राजनीतिक विरोधी हैं. नरेंद्र मोदी के लिए कहा जाता है कि वे अपने राजनीतिक विरोधियों की राजनीति को खत्म कर देते हैं. लेकिन, उनके दो ऐसे प्रतिद्वंदी रहे जिनके प्रति उनका रुख नरम रहा. एक केशुभाई पटेल और दूसरे शंकर सिंह वाघेला. इसके पीछे की वजह क्या है?

शंकर सिंह वाघेला ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

'मैं आपको सच बताऊं तो मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. सब लोग मानते हैं कि मेरी नरेंद्र मोदी से आज भी दोस्ती है. ये सच भी है कि हमारी दोस्ती है, लेकिन ये व्यक्तिगत दोस्ती है, कोई राजनीतिक दोस्ती नहीं है. वो मेरे पर्सनल दोस्त हैं और जिंदगी भर रहेंगे. मोदी कोई मेरे दुश्मन नहीं हैं. जब उनकी माता जी का स्वास्थ्य खराब होता है तो मैं फोन करके हाल चाल पूछता हूं. जब मेरी माता जी का निधन हुआ तो मोदी का फोन आया था. जब मेरी तबियत ठीक नहीं थी तो उन्होंने मुझे फोन किया था. राजनीति में हमारी नहीं पटती है, लेकिन व्यक्तिगत संबंध हमारे बीच अच्छे हैं.'

शंकर सिंह वाघेला से जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संबंधों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो बोले कि अमित शाह से उनकी ज्यादा कोई बातचीत नहीं होती है.

वीडियो देखें: गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला ने PM मोदी और कांग्रेस में शामिल होने पर क्या कहा?

Advertisement