Sasaram Election Result 2025 Live: सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता 10 राउंड की गिनती के बाद कितने वोटों से आगे?
Bihar Election Result 2025 Live Updates: शुरुआती रुझानों में Rashtriya Lok Morcha की कैंडीडेट और उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता 6,997 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर RJD के सतेंद्र शाह हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. Election Commission Of India के मुताबिक, सासाराम विधानसभा सीट पर Rashtriya Lok Morcha की स्नेहलता 10 राउंड के बाद 6,997 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 32,761 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर Rashtriya Janata Dal के सतेंद्र शाह हैं. उन्हें फिलहाल 25,764 वोट मिले हैं. 2,965 वोटों के साथ अशोक कुमार तीसरे नंबर हैं.
सासाराम विधानसभा सीट सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है.
विधानसभा चुनाव 2020 में क्या हुआ था?सासाराम विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में RJD के राजेश कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की थी. उन्हें 83,303 वोट मिले थे. उनका कुल वोट शेयर 46.54% था. दूसरे नंबर पर JDU के अशोक कुशवाहा थे. उन्हें 56,880 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर LJP यानी Lok Janshakti Party के रामेश्वर चौरसिया रहे थे. उनका वोट शेयर 11.97% था.
2020 के चुनाव में LJP के रामेश्वर चौरसिया करीब 22 हजार वोट लेकर आए थे. वहीं JDU 26 हज़ार के करीब वोट से चुनाव हार गई थी. इस बार चूंकि LJP एनडीए का हिस्सा है. इसलिए उपेंद्र कुशवाहा मान कर चल रहे हैं कि उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को LJP वाला वो पूरा 22 हजार वोट मिल जाएगा.
सीट चर्चा में क्यों?इस सीट से RJD के प्रत्याशी सतेंद्र शाह को अरेस्ट कर लिया गया था. उन्हें झारखंड के गढ़वा में बैंक लूट मामले में अरेस्ट किया गया. हालांकि, बाद में उनको छोड़ दिया गया. सतेंद्र साह के समर्थकों का कहना था कि ये गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव में की गई.
वैसे सासाराम विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा समुदाय का प्रभाव सबसे ज़्यादा है. 1980 से लेकर 2015 तक इस सीट से जितने भी विधायक बने, या जो दूसरे नंबर पर रहे, वो सब इसी समुदाय से थे.
वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: चुनाव आयोग ने postal ballot को लेकर क्या बदलाव किए?


