Saharsa Election Results 2025 Live: सहरसा से हैट्रिक लगाने की कोशिश में भाजपा!
Bihar Election Results 2025 Live: सहरसा विधानसभा सीट के नतीजे इस बार दिलचस्प हो सकते हैं. इस सीट पर अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, हालांकि बीजेपी का सीट पर दबदबा रहा है. बीजेपी के आलोक रंजन झा लगातार दो बार विधायक रहे हैं और अब तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रहे हैं.

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम में शुरुआती रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए. इस बीच सहरसा सीट के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इस सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. आखिरी यानी 2020 के चुनावों को देखें तो इस सीट पर BJP के Alok Ranjan ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 19,679 वोटों के अंतर से ये चुनाव जीता था. उनके सामने तब मैदान में RJD उम्मीदवार Lovely Anand हैं.
इस बार भी NDA ने भाजपा के आलोक रंजन को मैदान में उतारा है. उनके सामने महागठबंधन की ओर से Indian Inclusive Party के कैंडिडेट इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता हैं. साथ ही जन सुराज ने इस सीट से किशोर कुमार को मैदान में उतारा है. आलोक रंजन की जीत के साथ भाजपा इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. बिहार विधानसभा चुनाव में वोट शेयर के मामले में बीजेपी ने सबको पीछे छोड़ दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी को अब तक 23 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, राजद के खाते में 22.70 फीसदी वोट मिले हैं. जनता दल यूनाइटेड की सीटें भले ही सबसे अधिक हों, लेकिन पार्टी को दोनों दलों से कम 18 फीसदी वोट ही मिले हैं.
(यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में नीतीश सरकार, NDA 190, महागठबंधन 50 पर आगे; तेजस्वी यादव पीछे)
इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से ज्यादातर सीमांचल इलाके की मुस्लिम बहुल सीटें हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, केवल अमौर विधानसभा सीट से AIMIM के अख्तरुल ईमान को बढ़त मिलती दिख रही है. यह सीट सीमांचल के पूर्णिया जिले में आती है. अख्तरुल ईमान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
सहरसा विधानसभा सीट के नतीजे इस बार दिलचस्प हो सकते हैं. इस सीट पर अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, हालांकि बीजेपी का सीट पर दबदबा रहा है. बीजेपी के आलोक रंजन झा लगातार दो बार विधायक रहे हैं और अब तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन में शामिल इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता से है. फिलहाल 5 राउंड की गिनती के बाद भाजपा के आलोक रंजन 7791 वोटों से आगे हैं.
वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सेलेब्स का क्या हुआ?


