The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • rajiv shukla said about relation with sonia gandhi and amit shah himachal election

अमित शाह और सोनिया गांधी दोनों से अच्छे संबंध पर राजीव शुक्ला क्या बोले?

सभी से अच्छे संबंधों का राजीव शुक्ला ने राज बता दिया!

Advertisement
rajiv shukla relation with sonia gandhi amit shah
सभी से अच्छे संबंधों का राज बता दिया राजीव शुक्ला ने | फोटो : आजतक
pic
अभय शर्मा
9 नवंबर 2022 (Updated: 9 नवंबर 2022, 08:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Election) का बिगुल बज चुका है. इस चुनाव को लेकर दी लल्लनटॉप ने राज्य से जुड़े कई बड़े नेताओं से बातचीत की. इन नेताओं से हिमाचल की स्थानीय समस्याओं, राजनीतिक मुद्दों और चुनाव से पहले बागी नेताओं को लेकर सवाल पूछे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) को पार्टी ने हिमाचल का चुनाव प्रभारी बनाया है. यानी चुनाव में सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन्हीं के हाथों में हैं. दी लल्लनटॉप के सरपंच सौरभ द्विवेदी ने राजीव शुक्ला से चुनाव को लेकर बातचीत की. चुनावी चर्चा के साथ-साथ उनके अन्य पार्टियों के नेताओं से व्यक्तिगत संबंधों को लेकर भी सवाल किए. उनसे पूछा गया कि इस समय शायद ही किसी और नेता के सोनिया गांधी और गृहमंत्री अमित शाह, दोनों से ही इतने अच्छे संबंध हों जितने अच्छे उनके हैं. इसके पीछे का राज क्या है?

इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा,

'जब अमित शाह गुजरात से आए थे, मेरे उनसे तब से अच्छे संबंध हैं. लेकिन, एक साथ दोनों नेताओं से अच्छे संबंधों के पीछे की वजह ये है कि मैं सोनिया जी की बात कभी अमित शाह से नहीं करता और अमित शाह की बात किसी और से नहीं करता. इधर की बात उधर करना, लोगों का झगड़ा करवाना और लड़ाई करवाना मेरा काम नहीं है. इसलिए मेरे सभी से संबंध अच्छे बने हुए हैं. मेरी निष्ठा कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ है, वो मैं बनाए रखता हूं.'

इंटरव्यू में राजीव शुक्ला ये भी कहते हैं कि उन्होंने बड़े पदों पर रहते हुए भी कभी किसी का बुरा नहीं किया. इस वजह से सभी का स्नेह उन्हें मिलता है.

पूरा इंटरव्यू: कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने BJP के मंत्री को किस बात की बधाई दी?

Advertisement