The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Rabri Devi Raghopur Campaign for Tejashwi Yadav Faced Sharp Questions From Public

‘बाढ़ में नहीं, सिर्फ चुनाव में घूमते हैं तेजस्वी’, राघोपुर में बुज़ुर्ग ने राबड़ी देवी को रोककर सुनाई खरी-खरी

राघोपुर सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट है. खुद लालू और राबड़ी देवी यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. उनके बाद तेजस्वी यादव 2015 से इसी सीट से चुनाव जीतते आए हैं. लेकिन इस बार हवा बदलने के संकेत हैं.

Advertisement
Rabri Devi Raghopur Campaign for Tejashwi Yadav Faced Sharp Questions From Public
तेजस्वी के लिए प्रचार करने निकली थीं राबड़ी देवी. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
31 अक्तूबर 2025 (Updated: 31 अक्तूबर 2025, 01:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का तगड़ा विरोध झेलना पड़ा. राबड़ी गुरुवार 30 अक्टूबर को अपने बेटे तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करने राघोपुर पहुंची थीं. यह सीट लालू परिवार का गढ़ मानी जाती है. लेकिन यहां के लोगों ने विकास को लेकर उनसे कड़े सवाल कर डाले. इसका वीडियो भी सामने आया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राबड़ी देवी गुरुवार को राघोपुर के पहाड़पुर इलाके में जनता से मिलने पहुंची थीं. इसी दौरान एक बुजुर्ग ने उनका काफिला रोक लिया. उनसे नाराजगी जाहिर की. बुजुर्ग ने कहा, 

“आप लोग राघोपुर को सौतेला बेटा मानते हैं.”

बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते. गांव में बाढ़ आई तब भी वह लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आए. नाराज बुजुर्ग की बातें सुन राबड़ी उन्हें समझाने की कोशिश करती दिखीं. लेकिन बुजुर्ग लगातार उनसे शिकायत करते रहे. बाद में राबड़ी भी शांत पड़ गई और उनकी बात मुस्कुराते हुए सुनती रहीं.

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने जारी किया घोषणा पत्र, कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किसान सम्मान निधि देने का ऐलान

राबड़ी देवी ने बुजुर्ग को समझाते हुए कहा कि राघोपुर बिहार का सबसे प्यारा विधानसभा क्षेत्र है. तर्क दिया कि चुनाव की वजह से पूरा बिहार घूमना पड़ता है. इस पर बुजुर्ग ने कहा कि तेजस्वी बाढ़ में नहीं सिर्फ चुनाव में घूमते हैं.

कुछ मिनट बुजुर्ग को सुनने के बाद राबड़ी हाथ जोड़कर आगे बढ़ गईं. उनके साथ मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माहौल को संभालने की कोशिश की. लेकिन जनता की नाराजगी स्पष्ट दिखी.

गौरतलब है कि राघोपुर सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट है. खुद लालू और राबड़ी देवी यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. उनके बाद तेजस्वी यादव 2015 से इसी सीट से चुनाव जीतते आए हैं. 

यह भी पढ़ेंः बिहार में हंगामा! वोट मांगने आए NDA प्रत्याशी पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं, 9 गिरफ्तार

अब बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए महज कुछ दिन बचे हुए हैं. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच इस वीडियो ने संकेत दिया कि इस बार राघोपुर में चुनावी हवा बदल सकती है.

वीडियो: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बुरे फंसे लालू ,राबड़ी और तेजस्वी यादव, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()