The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Assembly Election Gaya NDA Candidate Attacked By Public Stone Pelting

बिहार में हंगामा! वोट मांगने आए NDA प्रत्याशी पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं, 9 गिरफ्तार

NDA Candidate Attacked In Gaya: विधायक अनिल कुमार का काफिला चुनाव प्रचार के लिए दिघोरा गांव पहुंचा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे सड़क न बनने को लेकर उनसे सवाल किए. इस बीच अचानक गहमागहमी बढ़ गई. कुछ लोगों ने विधायक के काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Bihar Assembly Election Gaya NDA Candidate Attacked By Public
विधायक के काफिले पर हुआ पथराव. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
30 अक्तूबर 2025 (Published: 08:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में वोट मांगने आए एक विधायक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. विधायक का नाम अनिल कुमार (MLA Anil Kumar Attacked In Gaya) है और वह बिहार चुनाव में NDA के प्रत्याशी हैं. बुधवार 29 अक्टूबर की शाम वह दिघोरा गांव में अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. पथराव में विधायक अनिल कुमार, उनके भाई और कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. उनके काफिले के कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हम(से) के प्रदेश अध्यक्ष विधायक का काफिला बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए दिघोरा गांव पहुंचा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे सड़क न बनने को लेकर उनसे सवाल किए. इस बीच अचानक गहमागहमी बढ़ गई. कुछ लोगों ने विधायक के काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख विधायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोली चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में विधायक के आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कई समर्थकों के मोबाइल छीनने की खबर है. पथराव में विधायक के अलावा, बीजेपी नेता प्रमोद चंद्रवंशी, भाई मुन्ना शर्मा, रिटायर्ट प्रिंसिपल डॉ. श्याम किशोर सहित कई लोग घायल हैं.  

दूसरी तरफ, विधायक पर हमले की सूचना मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ और एएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विधायक पर हमला करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया. 

पूरे प्रकरण को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं. विधायक को भी चोटें आई हैं. 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की पहचान और तलाश के लिए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीमें छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, सभी कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. उन्हें अतिरिक्त बॉडीगार्ड भी मुहैया कराए जा रहे हैं.

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस गहराई से पूरी घटना की जांच में जुटी है. हमले में शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है.

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने विधायक पर हमले की निंदा की है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि विधायक अनिल कुमार पर हमला विपक्ष के कायरता और हताशा का जीता जागता उदाहरण है. आरजेडी के लोग बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहें है. हर पत्थर का जवाब बिहार की जनता वोट के चोट से देगी.

वीडियो: तारीख: कहानी बिहार के 'गयाजी' की जहां श्राद्ध, मोक्ष, ज्ञान, Hindu- Buddha; सबका इतिहास जुड़ा है

Advertisement

Advertisement

()