The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election 2025 bjp jdu nda manifesto released

बिहार में NDA का संकल्प पत्र: KG से PG तक पढ़ाई फ्री, 1 करोड़ को नौकरी, 'पंचामृत गारंटी' का भी वादा

NDA manifesto for Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 के लिए INDIA गठबंधन के बाद अब एनडीए ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. 31 अक्टूबर को पटना के होटल मौर्या में गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में इसे जारी किया गया. आइए जानते हैं कि इस बार एनडीए ने क्या-क्या वादे किए हैं. और ये 'पंचामृत गारंटी' क्या है.

Advertisement
Bihar Election 2025
बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
31 अक्तूबर 2025 (Updated: 31 अक्तूबर 2025, 01:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है. इसमें 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और महिलाओं को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक की मदद देने का वादा किया गया है. साथ ही 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है. NDA ने ‘पंचामृत गारंटी’ के तहत भी कई वादे किए हैं. इसमें गरीबों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. साथ ही 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा भी ‘पंचामृत गारंटी’ के तहत किया गया है.

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को पटना के होटल मौर्या में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, HAM (S) के नेता जीतन राम मांझी, LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा पत्र जारी किया.

NDA के संकल्प पत्र के बड़े वादे:-

# एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया है.

# हर जिले में फैक्ट्री और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित करने का वादा किया गया है.

# 100 MSME पार्क और 50 हजार से अधिक कुटीर उद्यम लगाने का वादा.

# डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित किए जाएंगे.

# हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का वादा भी संकल्प पत्र में किया गया है.

# बिहार स्पोर्ट्स सिटी और प्रमंडलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे. बता दें कि बिहार में, प्रमंडल एक प्रशासनिक क्षेत्र होता है जिसमें कई जिले शामिल होते हैं. बिहार को प्रशासनिक रूप से 9 प्रमंडलों में बांटा गया है.

# मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने का वादा किया गया है.

# एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा

# मिशन करोड़पति के जरिये महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

# अति पिछड़ा वर्ग में आने वाली जातियों को 10 लाख रुपये तक की सहायता का वादा.

# मत्स्य पालकों को 4500 से बढ़ाकर 9000 रुपये की मदद देने का वादा.

# गरीब परिवार के स्टूडेंट्स के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया है.

# हर अनुमंडल में एससी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए आवासीय स्कूल का वादा.

# उच्च शिक्षण संस्थानों में सभी अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे.

# एनडीए ने किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि शुरू करने का वादा किया है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन हजार रुपये की सम्मान निधि राज्य सरकार देगी. केंद्र की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत हर साल बिहार के 87 लाख किसानों को छह हजार रुपये पहले से ही मिल रहे हैं. यानी किसानों को प्रतिवर्ष 9000 रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है.

# सभी प्रमुख फसलों की पंचायत स्तर पर एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने का वादा.

# ब्लॉक यानी प्रखंड स्तर पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में एक लाख करोड़ के निवेश का भी किया गया है.

# एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत सात एक्सप्रेसवे बनाने का वादा किया है.

# घोषणा पत्र में 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण करने, चार नए शहरों  में मेट्रो सेवा शुरू करने और अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करने का वादा भी किया गया है.

# सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर को अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा. इलाके को 'सीतापुरम' के नाम से विकसित किया जाएगा.

# विश्वस्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.

# 5000 करोड़ रुपये से हर जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा.

# सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में उच्च स्तरीय कमेटी गठित होगी. यह कमेटी ओबीसी की अलग-अलग जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन कर न्यायोचित कदम उठाने के लिए सुझाव देगी.

इससे पहले मंगलवार, 28 अक्टूबर को महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 दिनों के भीतर एक कानून के जरिये हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा किया गया.

ये भी पढ़ें:- 'हर परिवार में सरकारी नौकरी', महागठबंधन के घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए गए

बता दें बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच में है. महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, CPI (ML), CPI, CPM और मुकेश सहनी की VIP पार्टी शामिल हैं. वहीं एनडीए में भाजपा, JDU, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा हैं.

वीडियो: राजधानी: बिहार में तेजस्वी का 'कन्फ्यूजन' वाला दांव, मोदी-नीतीश पर पड़ेगा भारी?

Advertisement

Advertisement

()