The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • pirpainti Election Result 2025 Live murari paswan bjp takes lead place where adani got land

Pirpainti Election Result 2025 Live: जहां अडानी को एक रुपये में जमीन मिली, वहां कौन जीत रहा?

Pirpainti Election Result 2025 Live: गौतम अडानी को एक रुपये में जमीन देने को लेकर ये इलाका काफी चर्चा में रहा था. इस सीट पर एनडीए ने भाजपा के मुरारी पासवान को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के राम विलास पासवान मैदान में हैं.

Advertisement
bjp murari paswan
मुरारी पासवान
pic
मानस राज
14 नवंबर 2025 (Published: 03:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के भागलपुर जिले की पीरपैंती सीट पर वोटों की गिनती जारी है. बीते दिनों उद्योगपति गौतम अडानी को एक रुपये में जमीन देने को लेकर ये इलाका काफी चर्चा में रहा था. इस सीट पर एनडीए ने भाजपा के मुरारी पासवान को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के राम विलास पासवान मैदान में हैं. नई-नवेली पार्टी जन सुराज ने इस सीट से घनश्याम यादव को मैदान में उतारा है. पीरपैंती के बारे में कहा जाता है कि इस विधानसभा ने हर पार्टी को मौके दिए हैं. पीरपैंती विधानसभा में अब तक के विजेताओं को देखें तो

  • 2020: ललन कुमार (भारतीय जनता पार्टी)
  • 2015: राम विलाश पासवान (राष्ट्रीय जनता दल)
  • 2010: अमन कुमार (भारतीय जनता पार्टी)
  • अक्टूबर, 2005: शोभा (राष्ट्रीय जनता दल)
  • फरवरी, 2005: शोभा (राष्ट्रीय जनता दल)
  • 2000: शोभाकांत मंडल (राष्ट्रीय जनता दल)
  • 1995: अंबिका प्रसाद (सीपीआईएम)
  • 1990: अंबिका प्रसाद (सीपीआईएम)
  • 1985: दिलीप कुमार सिन्हा (कांग्रेस)
  • 1980: दिलीप कुमार सिन्हा (कांग्रेस)
  • 1977: अंबिका प्रसाद (सीपीआईएम)

(यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 Live: एक बार फिर नीतीश सरकार, NDA 198, RJD 30 पर आगे; 61 पर लड़ रही कांग्रेस सिर्फ 5 पर आगे)

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2010 से अब तक देखें तो यहां दो बार भाजपा और एक बार आरजेडी ने जीत दर्ज की है. 2010 में यहां से भाजपा के अमन कुमार और 2020 में ललन कुमार ने जीत दर्ज की थी. 2015 के चुनावों में ये सीट आरजेडी के राम विलास पासवान के हिस्से आई थी. पिछले यानी 2020 के चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी ललन कुमार ने इस सीटपर 27,019 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 96,229 वोट मिले थे. इस चुनाव में राजद उम्मीदवार राम विलास पासवान को 69,210 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अमन कुमार को 12,720 वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे थे. बीते चुनाव का यह नतीजा दिखाता है कि 2020 में यहां मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और राजद के बीच रहा था. इस सीट पर 16 राउंड की गिनती हो चुकी है. 16 राउंड के बाद भाजपा के मुरारी पासवान आरजेडी के राम विलास पासवान से 35,003 वोटों से आगे चल रहे हैं.

वीडियो: बिहार चुनाव 2025: रुझानों में पिछड़े तेजस्वी तो कौन सा वीडियो वायरल हो गया, राघोपुर से क्या बोले थे?

Advertisement

Advertisement

()