The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi Election Results Atishi Wins Kalkaji Seat but Calls AAPs Loss Major Setback

आतिशी ने अपनी जीत और AAP की हार पर क्या कहा?

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 12 राउंड की गिनती के बाद आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हरा दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे कद्दावर नेता शामिल हैं.

Advertisement
Delhi Election Results
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बयान. ( तस्वीर : PTI)
pic
सौरभ शर्मा
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 05:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े धुरंधर हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज भी अपनी सीटें नहीं बचा सके. AAP की लीडरशिप में से एक आतिशी हैं जो चुनाव जीती हैं. कालकाजी सीट की मतगणना आखिरी राउंड तक गई. तब तक आतिशी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं. लेकिन अंत में उनकी जीत की घोषणा हुई. इसके बाद आतिशी का बयान भी आया.

दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री ने कालकाजी के वोटरों का धन्यवाद दिया है. हालांकि पार्टी की हार ने उनकी जीत भी फीकी कर दी. आतिशी ने इस हार को पार्टी के लिए एक ‘सेटबैक’ बताया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आतिशी ने कहा,

“मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने 'बाहुबल' और मार-पिटाई का सामना करते हुए… हम दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं है बल्कि बीजेपी के खिलाफ 'युद्ध' जारी रखने का वक्त है. ये जरूर एक सेटबैक है लेकिन आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.”

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कालकाजी की सीट पर आम आदमी पार्टी का वोट पर्सेंटेज 48 प्रतिशत रहा वहीं 45 प्रतिशत के साथ भाजपा और कांग्रेस का वोट प्रतिशत मात्र चार प्रतिशत पर सिमट गया है.

 12 राउंड की गिनती के बाद आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हरा दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे कद्दावर नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल का हार पर पहला बयान, बोले- सत्ता न होने के बाद भी लोगों की सेवा करता रहूंगा...

चुनाव में आतिशी को कुल 52 हजार से अधिक वोट मिले. वहीं रमेश बिधूड़ी को 48 हजार और अल्का लांबा को 4 हजार के करीब वोट मिले हैं. इस बार के इलेक्शन में आम आदमी पार्टी का वोट पर्सेंटेज करीब 44 प्रतिशत रहा. वहीं बीजेपी को लगभग 46 फीसदी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत चार प्रतिशत से कुछ ज्यादा रहा.

वीडियो: Delhi Elections: गलत साबित हुई अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी

Advertisement