Moakama Election Result 2025 Live: मोकामा में अनंत सिंह का दबदबा कायम, 12 हजार से अधिक वोटों से आगे
Bihar Mokama Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: मोकामा में एक बार फिर Anant Singh का दबदबा कायम होता दिख रहा है. शुरुआत में Veena Devi से कड़ी टक्कर मिलने के बाद अब उन्हें बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. जानिए क्या है मोकामा सीट पर लेटेस्ट अपडेट.

बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक मोकामा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह लगभग 12249 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके फिलहाल 37752 वोट हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी वीणा देवी हैं, जिनके 25503 वोट हैं. वहीं जन सुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष 7737 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
मालूम हो की राजधानी पटना की मोकामा विधानसभा हर बार सबसे खासी चर्चित होती है, लेकिन लेकिन इस बार हिंसा और हत्या के चलते यह और भी हॉट सीट बन गई. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता माने जाने वाले अनंत सिंह जेल में हैं. उनके खिलाफ राजद ने दूसरे बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है. वहीं जन सुराज से पीयूष प्रियदर्शी चुनावी ताल ठोक रहे हैं.

मोकामा सीट अनंत सिंह और उनके परिवार का गढ़ मानी जाती है. पिछले 20 साल से खुद अनंत सिंह इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वह 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर विधायक बने थे. इसके बाद 2010, 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की. 2015 में वह निर्दलीय लड़े थे तो 2020 में वह राजद के टिकट पर विधायक बने थे. हालांकि 2022 में उन्हें एक मामले में सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी. फिर उनकी पत्नी ने मोकामा से उपचुनाव लड़ा और जीत गईं.
2022 उपचुनाव के नतीजेपिछले साल अगस्त में पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में एक केस में अनंत सिंह को बरी कर दिया था. इसके बाद इस बार जदयू ने उन्हें मोकामा से टिकट दिया है. यहां 2022 उपचुनाव के नतीजों की बात करें तो राजद के टिकट पर लड़ी नीलम देवी ने 79 हजार 744 वोट के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं भाजपा की सोनम देवी 63 हजार 003 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थीं.
बिहार विधानसभा चुनाव की सभी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें.
2020 में कैसा था परिणाम2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने 78 हजार 721 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उनके खिलाफ जदयू के राजीव लोचन सिंह को 42 हजार 964 वोट मिले थे.
वीडियो: राजधानी: दुलारचंद यादव हत्याकांड से बदल जाएगी मोकामा की राजनीति?


