नागालैंड के जिस शहर में मोदी-शाह रैली कर चुके, वो इतना बेहाल क्यों?
लल्लनटॉप ने नागालैंड के सबसे बड़े शहर दीमापुर का दौरा किया.
लल्लनटॉप ने नागालैंड के सबसे बड़े शहर दीमापुर का दौरा किया और सड़क, बिजली, साफ पानी और साफ-सफाई की भारी कमी देखी. शहर एक दशक से चुने हुए नगरपालिका अधिकारियों के बिना है. लेकिन लोग बोलने से डरते हैं. देखिए वीडियो.